गिरिराज ने कहा, पीएम बनने की गलतफहमी में नीतीश ने नाता तोड़ा
मुकेश सिंह जैतेश
बेगूसराय: एक बार फिर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला है।साथ ही साथ तेजस्वी पर भी कटाक्ष किया है।दरअसल बिहार में नीतीश कुमार के एनडीए से अलग होने के बाद लगातार बयानबाजी का दौर शुरू है और भाजपा के द्वारा जिला मुख्यालय में विश्वासघात को लेकर विरोध प्रदर्शन करते हुए धरना दिया जा रहा है । और इसी कड़ी में आज बेगूसराय के सांसद गिरिराज सिंह एवं राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा बेगूसराय पहुंचे थे एवं धरना कार्यक्रम में शामिल हुए।केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने इस दौरान कहा की अति महत्वाकांक्षा की वजह से कुछ लोगों के कहने पर नीतीश कुमार को लगा कि वह आने वाले दिनों में प्रधानमंत्री बन सकते हैं और इसी वजह से उन्होंने एनडीए से अपना नाता तोड़ लिया और आज गलत बयानबाजी करके भाजपा पर सम्मान नहीं देने का दोषारोपण कर रहे हैं।जबकि इतिहास गवाह है कि भाजपा की बदौलत ही नीतीश कुमार मुख्यमंत्री रहे हैं और कम सीट होने के बावजूद भी भाजपा ने सदैव उन्हें सम्मान सहित मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठाया है । गिरिराज सिंह ने बिहार में जंगलराज के आगाज की बात करते हुए कहा कि आज फिर आरजेडी के साथ उन्होंने गठबंधन किया है तो यह बिहार में जंगलराज की वापसी है।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ताजा सर्वेक्षण में नरेंद्र मोदी के पक्ष में 56% लोगों ने सहमति जताई है वहीं नीतीश का नाम भी नहीं है।कुल मिलाकर बिहार में एनडीए की सरकार गिरने के बाद नीतीश कुमार लगातार भाजपा नेताओं के निशाने पर हैं और भाजपा नेता एक-एक कर नीतीश कुमार की पोल खोलने में लगे हुए हैं।

