गिरिडीह के सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने पंचायत चुनाव में ओबीसी को आरक्षण देने के लिए सुप्रीम कोर्ट का खटखटाया दरवाजा
रांचीः गिरिडीह के सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने झारखंड के पंचायत चुनाव में पिछड़ा वर्ग को आरक्षण देने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की। इसमें झारखंड सरकार और राज्य निर्वाचन आयोग को पार्टी बनाया गया है। दायर याचिका में कहा गया है कि झारखंड सरकार पिछड़ा वर्ग को आरक्षण दिए बगैर पंचायत चुनाव कराना चाहती है। याचिका में उन्होंने मांग की है कि पंचायत चुनाव से पहले ट्रिपल टेस्ट के तहत एक आयोग का गठन हो, जो पिछड़ा वर्ग का इंपीरियल डाटा इकट्ठा करे और इसी आधार पर पंचायत चुनाव में पिछड़ा वर्ग को आरक्षण मिले। आजूस नेता इस मामले में महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश का उदाहरण दिया। मालूम हो कि झारखंड में 50% पिछड़ा वर्ग की आबादी है।
याचिका में कहा गया है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर महाराष्ट्र व मध्यप्रदेश सरकार ने अपने-अपने राज्यों में पंचायत चुनाव कराने पर रोक लगा दी और ट्रिपल टेस्टिंग के लिए कमेटी का गठन कर दिया है। झारखंड सरकार को भी वहां की तरह पिछड़ा वर्ग को आरक्षण देने के लिए चुनाव से पहले ट्रिपल टेस्टिंग कराने के लिए कमेटी बनानी चाहिए।

