बेल मिलना भी न्याय की एक शुरुआत है:बैद्यनाथ राम
रांची: पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को शुक्रवार को हाईकार्ट से बेल मिलने पर झामुमो विधायक बैद्यनाथ राम ने कहा कि न्यायालय से बेल मिलना भी न्याय की एक शुरुआत है। वे शुक्रवार को मीडिया से बात कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि पूर्व सीएम को बेल मिलना सत्य की जीत हुई है। बीजेपी ने झूठे मामले में इतने दिनों तक उलझा कर रखा था, अंतोगत्वा न्याय की जीत हुई है।
उन्होंने कहा कि हमलोगों को न्यायालय पर पूरा विश्वास था कि वहां से न्याय जरूर मिलेगा। बीजेपी के षड्यंत्र का बहुत जल्द पर्दाफाश होगा।
झामुमो विधायक ने कहा कि पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को बेल मिलने से पार्टी कार्यकर्ताओं में एक नई ऊर्जा का संचार हुआ है। विधानसभा चुनाव में झामुमो मजबूती से गठबंधन के साथियों के साथ उतरेगी। विधानसभा चुनाव में बीजेपी को भारी निराशा हाथ लगने वाली है। पार्टी चुनाव परिणाम में ढाई अंक भी नहीं छू पाएगी।
उन्होंने कहा कि जिस तरह से अदालत से बेल मिला है,बहुत जल्द आरोप मुक्त भी हो जायेंगे।

