सामान्य प्रेक्षक, तोरपा और खूंटी विधानसभा क्षेत्र ने बैठक कर निर्वाचन तैयारी का लिया जायजा

खूंटी: समाहरणालय स्थित सभागार में शनिवार के भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रतिनियुक्त सामान्य प्रेक्षक, 59 तोरपा विधानसभा क्षेत्र, विपुल जायसवाल एवं 60 खूँटी विधानसभा क्षेत्र, विश्राम मीणा द्वारा सभी कोषांग के वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक किया गया। बैठक की कार्रवाई प्रारंभ होने से पूर्व जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त द्वारा सामान्य प्रेक्षक एवं व्यय प्रेक्षक जी वमशी कृष्ण का स्वागत किया गया। वहीं बैठक में प्रेजेंटेशन के माध्यम से जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सामान्य प्रेक्षक को तोरपा एवं खूंटी विधानसभा क्षेत्र की भौगोलिक जानकारी देते हुए क्षेत्र में मतदान केन्द्रों की संख्या, मतदाताओं की संख्या, महिला/ पुरुष मतदाता, पी डब्लू डी मतदाता, ट्रांसजेंडर एवं वरिष्ठ मतदाता समेत अन्य विषयों पर संक्षिप्त जानकारी दिया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने विधानसभा निर्वाचन को लेकर अब तक किए गए सभी तैयारियों से सामान्य प्रेक्षक को अवगत कराया। इनमें मुख्य रूप से बिरसा कॉलेज में बनाए जा रहे हैं डिस्पैच सेंटर, रिसीविंग सेंटर, स्ट्रांग रूम, काउंटिंग सेंटर से जुड़े तैयारियों के बारे में जानकारी दिया गया।

बैठक में सामान्य प्रेक्षकों ने निर्वाचन से जुड़े सभी कार्य में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी सभी गाइडलाइंस का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। मतदान के प्रतिशत को बढ़ाने को लेकर उन्होंने स्वीप के तहत विभिन्न गतिविधियों एवं वरीय पदाधिकारी को कम प्रतिशत वाले मतदान केन्द्रों का भ्रमण करने का निर्देश दिया। जिससे मतदान के प्रतिशत को और भी बढ़ाया जा सके। मतदान कार्य में लगे सभी पदाधिकारी एवं कर्मियों का अच्छे से प्रशिक्षण सुनिश्चित करने को कहा गया। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी सभी गाइडलाइंस एवं सभी SOP को अच्छे से पढ़कर इसका अनुपालन सुनिश्चित करने को कहा। निर्वाचन के दौरान किए जा रहे सभी कार्यों का ससमय रिपोर्टिंग करने का निर्देश दिया गया। आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन पर कार्रवाई का निर्देश दिया गया। cVIGIL, वोटर हेल्पलाइन या नियंत्रण कक्ष के माध्यम से प्राप्त शिकायतों का ससमय निष्पादन करने का निर्देश दिया गया। मतदान केंद्र पर किए जाने वाले वेब कास्टिंग को लेकर अच्छे से कैमरे को लगाने समेत SST, FST, VST, VVT एवं अन्य को चेक नाका एवं अन्य स्थानों पर सक्रिय होकर कार्य करने का निर्देश दिया गया।
इस बैठक में मुख्य रूप से पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त, अपार समाहर्ता, परियोजना निदेशक आईटीडीए, अनुमंडल पदाधिकारी, डीएसपी मुख्यालय, सिविल सर्जन समेत विभिन्न कोषांग के नोडल पदाधिकारी, सहायक पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *