गणादेश इंफैक्टः आइएफएस अफसरों को प्रोन्नति मिलनी शुरू, संजय श्रीवास्तव पीसीसीएफ रैंक में प्रोन्नत
रांचीः झारखंड कैडर के आइएफएस अफसरों को प्रोन्नति मिली शुरू हो गई। बता दें कि गणादेश अखबार ने आइएफएस अफसरों के प्रोन्निति पाने में पीछे होने की खबर प्रमुखता से छापी थी। जिसमें उल्लेख किया गया था कि प्रोन्नति पाने में आइएफएस अफसर ब्यूरोक्रेट्स और आइपीएस से लगभग दो साल पीछे हो गए। इसकी वजह यह भी रही कि पीसीसीएफ रैंक में प्रोन्नति के लिए बैठक हुए लगभग साल भर गुजर गए थे, लेकिन प्रोन्नति का आदेश जारी नहीं हो पाया था। अब सरकार के जारी आदेश के अनुसार पदस्थापन की प्रतीक्षा में रहे सर्वेश सिंघल को बायोडायवरर्सिटी बोर्ड का अध्यक्ष बनाया गया है। वहीं बायोडायवर्सिटी बोर्ड के अध्यक्ष के पद पर पदस्थापित आशीष रावत को बदलते हुए पीसीसीएफ वाइल्ड लाइफ बनाया गया है।संजय श्रीवास्तव को प्रोन्नति देते हुए पीसीसीएफ बंजर भूमि विकास बोर्ड का निदेशक बनाया गया है। कुमार मनीष अरविंद को मुख्य वन संरतक्षक सह परियोजना निदेशक बनाया गया है। वहीं राहुल कुमार को उप वन संरक्षक सह परियोजना निदेशक बनाया गया है।

