मोतिहारी में गजराज बना यमराज, महावत को उतारा मौत के घाट, जमकर मचाया उत्पात

मोतिहारीः मोतिहारी के तुरकौलिया में गजराज ने जमकर उत्पात मचाया। इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है। आक्रोशित हाथी ने अपने ही महावत को मौत कर घाट उतार दिया। कड़ी मशक्कत के बाद हाथी को पुलिस और अन्य महावत की मदद से काबू किया गया। पिपरा थाना क्षेत्र के शरीयत पुर के अनिल ठाकुर के हाथी को उनका महावत तुरकौलिया थाना क्षेत्र में लेकर आया था। अचानक हाथी पागल हो गया और अपने महावत को जमीन पर पटक कर मौत के घाट उतार दिया। यही नहीं हाथी ने सपही सिसवा गांव में कई फुस के घरों को भी ध्वस्त कर दिया। हाथी का यह रौद्र रूप देख गांव में लोग दहशत में आ गए। सभी इधर-उधर भागने लगे। हाथी के सामने जो आया, उसे कुचलते हुए वह आगे बढ़ने लगा। किसी तरह तुरकौलिया पुलिस और ग्रामीणों ने पागल हाथी को गांव से निकाल खेत की ओर ले जाकर काबू में किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *