मोहिनी देवी रुंगटा हॉस्पिटल में फ्री मेगा मेडिकल कैम्प
अररिया गणादेश: मोहिनी देवी रुंगटा अस्पताल प्रबंधन की ओर से अस्पताल में मेगा निःशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया।अस्पताल के निदेशक डॉ संजय प्रधान की देखरेख में आयोजित मेगा फ्री मेडिकल कैम्प में बड़ी संख्या में ग्रामीण इलाकों के मरीजों ने मुफ्त में अपना इलाज कराया।शिविर में नारायणपुर,छतियौना,रजोखर,कदवा, कुसियरगांव सहित स्थानीय पांच सौ से अधिक विभिन्न तरह के मरीजों ने स्वास्थ्य जांच कराकर चिकित्सीय परामर्श प्राप्त किया। इस स्वास्थ्य जांच शिविर में 10 विशेषज्ञ चिकित्सक उपस्थित थे ।इस अवसर पर विशेषज्ञ चिकित्सक ने विभिन्न तरह के रोगों हेतु परामर्श दिए तथा उनके निदान बताएं ।इस अवसर पर मोहिनी देवी रुंगटा हॉस्पिटल के निदेशक ने स्वास्थ्य जांच शिविर में आए चिकित्सकों का धन्यवाद दिया।
आज के निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में प्रभारी चिकित्सक डॉ बी के सिंह ,डॉ साकेब अहमद शिशु रोग विशेषज्ञ ,डॉ मिथिलेश कुमार जनरल फिजिशियन, डॉ दानिश अख्तर चर्म रोग विशेषज्ञ ,प्रशांत कुमार साहा शिशु रोग विशेषज्ञ, डॉ कुमारी अनामिका माला महिला रोग विशेषज्ञ डॉ सुनील कुमार नेत्र रोग, डॉ ऋषभ राज दंत चिकित्सक ,डॉ गौरव कुमार नेत्र चिकित्सक एवं डॉक्टर पूजा कुमारी फिजियोथैरेपिस्ट ने स्वास्थ्य लाभ हेतु परामर्श एवं दवा दिए। इस अवसर पर पूर्व उप मुख्य पार्षद गौतम साह, चतुर्भुज केडिया, प्राचार्य राजेश रंजन, मनोज भगत के अलावे प्रद्युत मंडल ,विकास पाठक, विनोद राय, सिया विश्वजीत मंडल, बद्री आदि उपस्थित थे।