पारस हॉस्पिटल एचइसी में महिलाओं के लिए सात अप्रैल को लगेगा नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर
रांची: विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर पारस हॉस्पिटल एचइसी की ओर से विशेष स्वास्थ्य शिविर सात अप्रैल दिन सोमवार को लगाया जा रहा है। शिविर सुबह 11 बजे से शाम चार बजे तक लगेगा। इस शिविर में पारस हॉस्पिटल की ओर से महिलाओं के लिए नि:शुल्क परामर्श विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा दिया जायेगा। गायनेकोलॉजिस्ट (स्त्री रोग विशेषज्ञ) से नि:शुल्क परामर्श मिलेगा। इसके अलावा हेल्थ पैकेज पर 50 प्रतिशत की छूट दी जायेगी। साथ ही अन्य जांच पर भी 50 प्रतिशत की छूट मिलेगी। अपॉइमेंट बुक करने के लिए पारस हॉस्पिटल एचईसी से संपर्क कर सकते हैं।
पारस हॉस्पिटल के जोनल हेड श्रीकांत सुबुद्धि ने बताया कि विश्व स्वास्थ्य दिवस प्रत्येक वर्ष सात अप्रैल को मनाया जाता है। इस वर्ष 2025 को मनाये जाने वाला विश्व स्वास्थ्य दिवस मातृ एवं नवजात शिशु स्वास्थ्य पर एक साल तक चलने वाले अभियान की शुरुआत करेगा। स्वस्थ शुरुआत, आशापूर्ण भविष्य शीर्षक वाले इस अभियान में सरकारों और स्वास्थ्य समुदाय से आग्रह किया जाएगा कि वे रोके जा सकने वाली मातृ एवं नवजात शिशुओं की मृत्यु को रोकने के लिए प्रयास तेज करें और महिलाओं के दीर्घकालिक स्वास्थ्य एवं कल्याण को प्राथमिकता दें।
पारस हॉस्पिटल एचईसी के मार्केटिंग हेड मानस लाभ ने कहा कि विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर इस वर्ष के थीम के आधार पर महिलाओं के लिए विशेष शिविर लगा रहे हैं। महिलाएं अपने अच्छे स्वास्थ्य के लिए इस अवसर का लाभ जरूर उठाएं। अधिक जानकारी के लिए 7282010101 पर संपर्क करें ।

