अपर समाहर्ता के नेतृत्व में चार सदस्यीय जांच समिति गठित
रांचीः साहेबगंज में जहाज दुर्घटना मामले में संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम ने सदन में बताया कि दुर्घटना की जांच के लिए अपर समाहर्ता की अगुवाई में चार सदस्यों की समिति बनाई गई है. समिति की रिपोर्ट के सभी तथ्यों से सदन को अवगत कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि साहिबगंज मनिहारी के बीच फेरी घाट में हुए हादसे की प्राथमिक रिपोर्ट के मुताबिक जहाज खराब था उसे रिपेयर किया जा रहा था.इसी दौरान जहाज के डूबने की सूचना मिली है. सरकार को अब तक इस दुर्घटना में किसी के मौत की सूचना प्राप्त नहीं हुई है. झारखंड और बिहार सरकार के संयुक्त प्रयास से राहत कार्य किए जा रहे हैं गोताखोर लगाए गए हैं. कुछ लोगों के लापता होने की सूचना मिली है दोनों सरकारें मामले में सजग है.