पूर्व सांसद प्रदीप बलमुचू पहुंचे तोरपा के रोडो गांव,पीड़ित परिवारों से की मुलाकात
खूंटी: पूर्व सांसद सह आदिवासी कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रदीप बलमुचू शुक्रवार को तोरपा प्रखंड के रोडो गांव पहुंचे। वहां पर पीड़ित परिवार से मुलाकात कर घटना की जानकारी ली। मौके पर मीडिया से बात करते हुए पूर्व सांसद ने कहा कि इस घटना की उच्चस्तरीय जांच की मांग करूंगा। साथ ही पीड़ित परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिया जाना चाहिए। प्रदीप बलमुचू ने उपायुक्त शशिरंजन से भी मुलाकात कर घटना की जानकारी ली और पीड़ित परिवार को न्याय के साथ सरकारी नौकरी की मांग को रखा।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष रामकिशन चौधरी, जिला सचिव सयूम अंसारी, जिला परिषद सदस्य सुशील सांगा, साबिर अंसारी, निर्मल आदि कार्यकर्ता शामिल थे।

