पूर्व विधायक बंधु तिर्की ने सीबीआई पर लगाया आरोप,कहा- मेरी छवि को धूमिल करने किया जा रहा षड्यंत्र
रांची : झारखण्ड कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सह पूर्व विधायक बंधु तिर्की ने कहा कि सीबीआई मेरे खिलाफ षड्यंत्र कर रही है. मेरी छवि को धूमिल करने का षड्यंत्र कर रही है. वे मंगलवार को अपने सरकारी आवास पर पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे.उन्होंने कहा कि 34वें राष्ट्रीय खेल स्पोर्ट्स कंपलेक्स घोटाले की सीबीआई जांच के संबंध में आम जनता के समक्ष एक ही मामले को बार-बार सीबीआई जांच का उद्देश्य मेरी राजनीति छवि को धूमिल करने का षड्यंत्र है. यह एक संदेश है कि आदिवासी, दलित, पिछड़े, अल्पसंख्यकों के हक अधिकार के लिए संघर्ष करने वालों की आवाज दबा दी जाएगी. अगर इस घोटाले में मेरी संलिप्ता होती तो मेरे द्वारा अर्जित की गई चल अचल संपत्ति 1 एकड़ जमीन एवं वसंत कुंज नई दिल्ली में 8 करोड़ की संपत्ति होता. बंधु तिर्की ने कहा मेरे ऊपर लगे आरोपों की जांच की गई.
जांच उपरांत सीबीआई द्वारा पाया गया कि मेरे द्वारा अर्जित हासिल चल अचल संपत्ति के कोई साक्ष्य नहीं है. साथ ही मेरे द्वारा कंस्ट्रक्शन कंपनी को फेवर करने का भी कोई साक्ष्य नहीं मिला. सीबीआई ने पाया है की जांच के क्रम में खेल के आयोजन संबंधी फैसले इनके मंत्री बनने के पूर्व ही लिए जा चुके थे. उन्होंने इन निर्णयों को कार्यरूप दिया जाना था ताकि राष्ट्रीय खेल समय पर हो सके. जांच में यह भी दर्ज है कि इस कार्य में संलिप्त झारखंड सरकार के पीडब्ल्यूडी खेलकूद विभाग को इनके द्वारा केवल संसाधन उपलब्ध कराए गए. जिनका निर्णय पूर्व में लिया जा चुका था. श्री तिर्की ने कहा कि मेरे द्वारा किसी कंपनी को अनुचित लाभ प्रदान कराया गया है.

