रन फॉर खतियान में दौड़े झामुमो के पूर्व विधायक अमित महतो
धनबादः झामुमो के पूर्व विधायक अमित महतो 1932 के खतियान के आधार पर स्थानीय नीति लागू करने की मांग को लेकर आंदोलनरत है। अपने इसी मांग को लेकर उन्होंने झामुमो से इस्तीफा भी दिया। वहीं 1932 के खतियान के आधार पर स्थानीय नीति लागू करने की मांग को लेकर आंदोलन जारी है। इसी क्रम में रविवार को धनबाद में रन आफ खतियान का आयोजन किया गया। इसमें सिल्ली के पूर्व विधायक अमित महतो शामिल हुए। रन आफ खतियान का आयोजन बोकारो के नया मोड़ से शुरू होकर धनबाद के रणधीर वर्मा चौक तक किया गया।

