माहावारी के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से उपायुक्त ने जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
रामगढ़ः सोमवार कोे उपायुक्त रामगढ़ सुश्री माधवी मिश्रा ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत माहावारी प्रबंधन हेतु आम लोगो को जागरूक करने के उद्देश्य से समाहरणालय रामगढ़ परिसर से जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रथ जिले के सभी प्रखंडों एवं गाँवों में घुम-घुम कर आम लोगों को महिलाओं एवं बच्चीयों को महावारी के समय बरती जाने वाली सावधानियों आदि के प्रति जागरूक करने का कार्य करेगा।
मौके पर कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमण्डल रामगढ़, डी.पी.एम. जे.एस.एल.पी.एस. सायनज्ञ मो॰ मोईन एवं मो॰ रज़ि सहित अन्य उपस्थित थे।

