छह महीने से मिथिला यूनिवर्सिटी के तीन लाख विद्यार्थी कर रहे रिजल्ट का इंताजार,
पटनाः दरभंगा के ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी के लगभग तीन लाख विद्यार्थी छह महीने रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। स्नातक प्रथम सेमेस्टर सत्र 2020-23 के लगभग पौने दो लाख परीक्षार्थी छह माह से परीक्षा परिणाम के इंतजार में बैठे हैं। इसके साथ ही स्नातक द्वितीय खंड सत्र 2019-22 का भी परीक्षा परिणाम अब तक अधर में लटका हुआ है। परीक्षा नियंत्रक डाॅ. आनंद मोहन मिश्रा ने बताया द्वितीय खंड के परीक्षार्थियों की कापी जांच चल रही है। संभवत: मई माह के दूसरे या तीसरे सप्ताह में रिजल्ट प्रकाशित किया जा सकता है। वहीं उन्होंने कहा कि स्नातक प्रथम खंड सत्र 2020-23 का परीक्षा परिणाम पुरानी डाटा कंपनी द्वारा परीक्षार्थियों का डाटा ससमय उपलब्ध नहीं कराने के कारण रिजल्ट में विलंब हो रहा है।इसके साथ ही डाॅ.मिश्रा ने कहा की स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर सत्र 2020-22 और स्नातकोत्तर चतुर्थ सेमेस्टर सत्र 2019-21 के लगभग एक लाख परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम भी डाटा कंपनी के अडिय़ल रवैये के कारण अब तक प्रकाशित नहीं किया जा सका है।

