भोजपुर में परीक्षा देने जा रही छात्राओं पर बरसाए गए फूल
अनूप सिंह।
पटना/आरा।भोजपुर जिले में शनिवार को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट की परीक्षा प्रारंभ हुई। वहीं जिले में इस परीक्षा को लेकर 38 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।जहां पर 41683 परीक्षार्थी परीक्षा में भाग ले रहे हैं। इसको लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। हर परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी के साथ दंडाधिकारी व पुलिस बल की तैनाती की गई है।वहीं जिले के एक आदर्श परीक्षा केंद्र पर परीक्षा देने जाने से पूर्व छात्राओं को फूल बरसाकर व आरती दिखाकर जोरदार स्वागत किया गया। गौरतलब हो कि शहर के श्री जैन कन्या पाठशाला + विद्यालय जेल रोड स्थित मॉडल परीक्षा केंद्र पर केंद्राधीक्षक की देखरेख में परीक्षा देने जा रही छात्राओं का विधिवत रूप से आरती करके तिलक लगाकर उनके ऊपर फूल बरसाए गए। इस मौके पर छात्राएं काफी खुश दिख रही थी।वहीं इस परीक्षा केंद्र की केंद्राधीक्षक डॉक्टर राधा रानी ने बताया कि परीक्षा केंद्र पर एक ऐसा माहौल तैयार करने की कोशिश की जा रही है। जिससे छात्राएं जो परीक्षा देने आ रही हैं! उनको एक अलग माहौल व साकारात्मक वातावरण मिले। क्योंकि हमारा यह विद्यालय का परीक्षा केंद्र आदर्श परीक्षा केंद्र बनाया गया है। इसको लेकर परीक्षा केंद्र के मुख्य दरवाजे को गुब्बारे से सजाया गया है। वहीं अंदर में भी काफी सजावट की गई है।