नेहरू युवा केन्द्र पटना में स्वतंत्रता दिवस पर झंडोत्तोलन
पटना/ 15 अगस्त 2024 को 78वां स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन नेहरू युवा केन्द्र,पटना के प्रांगण में किया गया। झंडोत्तोलन राज्य निदेशक अंशुमान प्रसाद दास, नेहरू युवा केन्द्र संगठन बिहार द्वारा किया गया। इस अवसर पर नेहरू युवा केन्द्र,पटना के पूर्व राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक, युवा मण्डल के सदस्यों ने बढ़ चढ़कर अपनी उपस्थिति दर्ज करी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री अंशुमान प्रसाद दास ने कहा कि हमारा तिरंगा हमारी भारतीयता का प्रतीक है, हम भारतीय है। भारतीयता हमारी पहचान है।
15 अगस्त, स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर, जो हमारे देश के स्वाभिमान, बलिदान, और अदम्य साहस का प्रतीक है. उन्होंने सभी वीर स्वतंत्रता सेनानियों को नमन किया जिन्होंने अपनी जान की आहुति देकर हमें यह अमूल्य स्वतंत्रता दिलाई. इस दिन का महत्व केवल हमारे इतिहास तक ही सीमित नहीं है, बल्कि यह हमें हमारे कर्तव्यों और जिम्मेदारियों की भी याद दिलाता है. यह दिन हमें प्रेरित करता है कि हम अपने देश को सुरक्षित, समृद्ध, और शक्तिशाली बनाने के लिए निरंतर प्रयास करें। वहीं जिला युवा पदाधिकारी पामिर सिंह ने बताया कि हर घर तिरंगा अभियान स्वतंत्रता, हमारे गौरव और विकसित भारत के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। 09 से 15 अगस्त 2024 तक हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था ताकि आम जनमानस में देशभक्ति की भावना पैदा हो
इस अवसर पर चंदेश्वर पाण्डेय(सहायक अनुभाग अधिकारी),शिव जी राम(लेखा सह कार्यक्रम पर्यवेक्षक),मिश्रि लाल साह,रणधीर कुमार, बबलु कुमार, अखिल कुमार, अंकित कुमार गोस्वामी, अनुरागनी कुमारी, बसंत कुमार, आरती जैसवाल एवं मनीषा कुमारी उपस्थित रही।

