पाच दिवसीय मशरूम प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न
मांडर: प्रखंड कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग अंतर्गत पांच दिवसीय मशरूम प्रशिक्षण कार्यक्रम की समापन शनिवार को प्रखंड प्रमुख फिलिप सहाय एक्का के द्वारा की गई, इसका आयोजन टांगर् बसली पंचायत भवन में किया गया है। इस पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में क्षेत्र की कुल 50 महिलाओं ने भाग लिया था प्रशिक्षण समिति में बताया गया की चार तरह से मशरूम को उगाया जा सकता है। साथ ही इसके रखरखाव को लेकर विस्तृत रूप से लोगों को जानकारी उपलब्ध कराई गई, समापन समारोह को संबोधित करते हुए ,फिलिप सहाय ने कहा कि रोजगार के क्षेत्र में ग्रामीण लोगों के लिए यह रोजगार का एक बहुत ही बेहतरीन साधन है इसमें कम खर्चे में अधिक मुनाफा कमाया जा सकता है ।प्रशिक्षक के रूप में बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के शशांक भगत और निकिता लिंडा यहां मौजूद थे।मौके पर तस्लीम अंसारी विधायक प्रतिनिधि और वार्ड सदस्य सहित अन्य लोग मौजूद थे।

