समूह गान प्रतियोगिता में सरस्वती विद्या मंदिर के बच्चों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया
पटना:भारत विकास परिषद् के तत्वावधान में आयोजित समूह गान प्रतियोगिता जिसका आयोजन बोरिंग रोड स्थित अभियंता भवन में संपन्न हुआ. इस प्रतियोगिता में अन्यान्य विद्यालयों के कई दल सम्मिलित हुए.उसमें सरस्वती विद्या मंदिर, शास्त्री नगर, पटना का दल प्रथम स्थान प्राप्त कर सरस्वती विद्या मंदिर, शास्त्री नगर, पटना परिवार को गौरवान्वित किया है।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व कुलपति मंडल विश्वविद्यालय एवं बिहार लोक सेवा आयोग के सदस्य केशव प्रसाद सिंह, क्षेत्रीय अध्यक्षा, उतर – पूर्व क्षेत्र, श्रीमती सुमन कुमारी,बाल्मिकी सिंह , क्षेत्रीय महासचिव, पूर्व क्षेत्र, भारत विकास परिषद,शाखा अध्यक्ष श्री अरुण कुमार राय, मनोज कुमार, प्रोफेसर, जनार्दन सिंह, प्रोफेसर दीपक कुमार शर्मा, महेंद्र सिंह , पांचू राय ,आर.एन.सिंह, शिवशंकर सिंह, अभिषेक कुमार,मनोज गोवर्धन पूरी, के.एन.पी.सिंह, कौशलेंद्र कुमार, सतीश कुमार, रंजन कुमार मिश्र,सुमंत कुमार सहित अन्य अतिथियों के सौम्य उपस्थिति में विजेता बहनों को मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। अपने उद्बोधन में वक्ताओं ने सरस्वती विद्या मंदिर, शास्त्री नगर, पटना के बहनों द्वारा प्रस्तुत समूह गान की भूरि – भूरि सराहना मिली। कार्यक्रम का संचालन श्री आलोक कुमार द्वारा किया गया।इस अवसर पर सरस्वती विद्या मंदिर, शास्त्री नगर, पटना के आचार्य श्री आलोक कुमार, मधु मालती कुमारी, अमृता सिन्हा सहित अन्य लोग उपस्थित थे। भैया -बहनों की सफलता पर सरस्वती विद्या मंदिर, शास्त्री नगर, पटना के प्रधानाचार्य श्री राकेश कुमार मिश्र ने कहा कि हमारे आचार्य बंधु-भगिनी अपने दृढ़ संकल्प के साथ भैया -बहनों को तराश कर हर क्षेत्र में आगे बढ़ने को प्रेरित करते हैं तथा भैया -बहनें आचार्य बंधु-भगिनी के द्वारा बताए मार्ग पर आगे चलकर सफलता प्राप्त करते हैं। ऐसे सभी आचार्य बंधु-भगिनी एवं भैया -बहनों को सरस्वती विद्या मंदिर, शास्त्री नगर, पटना परिवार की ओर से कोटि-कोटि शुभकामनाएं व अभिनन्दन।

