प्रथम प्रबंधकारिणी समितिकी बैठक हुई

खूंटी: कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय भारत सरकार की ओर से संचालित जन शिक्षण संस्थान विकास भारती में शनिवार को प्रबंधकारिणी समिति जन शिक्षण संस्थान विकास भारती खूँटी की चंयरमैन डाॅ. रंजना कुमारी की अध्यक्षता में प्रथम प्रबंधकारिणी समिति की बैठक हुई। बैठक में प्रबंधकारिणी समिति के मेंम्बर सेक्रेट्री सह प्रभारी निदेशक जन शिक्षण संस्थान विकास भारती खूँटी के राजेश शर्मा, स्टेट स्किल डेवलपमेंट मिशन राँची संदीप कुमार, प्रिंसपल इंचार्ज वोमेन आई. टी. आई अनुराधा सुक्ला, एच. डी. एफ. सी. बैंक मैनेजर अभिषेक भट्टाचार्य, बिरसा मुण्डा, आनंद कुमार, सीमा सिंह, बबीता सिन्हा, सरीता गोस्वामी एवं अन्य सदस्यों ने भाग लिया। बैठक में चेयरमैन डाॅ. रंजना कुमारी ने पुष्प गुच्छ एवं अंग वस्त्र देकर सभी सदस्यों का स्वागत किया।
बैठक में मेंबर सेक्रेट्री राजेश शर्मा ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत कर जन शिक्षण संस्थान विकास भारती खूँटी के द्वारा विभिन्न ट्रेडो में चलाये जा रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम का सिलसिलेवार ब्योरा दिया और पिछले वित्तीय वर्षों का अनुमोदन, आय-व्यय का प्रस्तुतिकरण एवं अनुमोदन, उप समितियों का गठन एवं अनुमोदन इत्यादि तथा वित्तीय वर्ष 2025-26 में ट्रेडस के चयन एवं कार्यक्रम को बेहतर तरीके से संचालित करने पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई और अन्त में धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *