पहले मैं किसान हूं फिर प्रधान : गंगाधर महतो
पतरातू प्रखंड के पालू पंचायत के वर्तमान मुखिया (प्रधान) का स्पष्ट कहना है कि मैं पहले किसान का बेटा हूँ किसान हूँ फिर प्रधान हूँ। क्योंकि हमारा देश कृषि प्रधान देश है और हमारे देश में चाहे कोई भी इंसान किसी भी पद पर विराजमान हो उसे अपने जमीन, अपनी मातृभूमि की सेवा करने और खेती गृहस्ति करने में कोई गुरेज महसूस नहीं होने चाहिए। यदि ऐसा नहीं है तो हम सच्चे भारतीय कहलाने के हकदार नहीं हैं। क्योंकि भारत वर्ष किसानों का देश ऐसे थोड़े ही माना जाता है। मैं सभी कामों के साथ अपने खेतों में काम करने का सौभाग्य कभी नहीं गँवाता। क्षेत्र और पंचायत की जनता की हर समस्या के लिए हर घड़ी उपलब्ध हूँ तो अपनी मातृभूमि के लिए भी उतना ही समर्पित हूँ। जैसे आम जनता के लिए हर समस्या का समाधान करता हूँ अब मेरा प्रयास रहेगा की खेती के उन्नत किस्म के तरीकों को क्षेत्र में लाकर किसानों को और बेहतर ढंग से खेती करने के नए नए अवसर प्रदान करुँ, जिससे गरीब किसान भाइयों की आय में वृद्धि हो सके। जाति और धर्म के मतभेद से उठकर सभी लोग आपसी भाईचारा बनाए रखें इसका मैं हमेशा ख्याल रखता हूँ और आगे भी रखूंगा। क्षेत्र के सभी भाइयों से मेरा स्पष्ट अपील है कि निसंकोच होकर और बिना किसी शर्मिंदगी के आप अन्य कामों के साथ खेती को बढ़ावा अवश्य दें तभी हम एक सफल व्यक्तित्व माने जाएंगे। क्योंकि जमीन हमारी मजबूत रहेगी तभी उस पर मजबूत छत का निर्माण किया जा सकता है और हमारी जमीनी हकीकत यही है कि हम किसान हैं। इसे सहजता से स्वीकार करना चाहिए।