आनंद विहार-जयनगर एक्सप्रेस के 3 एसी बोगी में लगी आग, भगदड़

दलसिंहसराय : बरौनी-समस्तीपुर रेलखंड के दलसिंहसराय और नजीरगंज रेलवे स्टेशन के बीच आनंद विहार-जयनगर एक्सप्रेस में आग लग गई, जिससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। बताया जाता है कि बरौनी स्टेशन से खुलने के साथ ही ट्रेन की जी 3 एसी कोच से धुंआ निकल रहा था, जिसकी शिकायत रेल यात्रियों ने की भी थी।
आनंद विहार-जयनगर एक्सप्रेस बरौनी समस्तीपुर रेलखंड के दलसिंहसराय और नजीरगंज रेलवे स्टेशन के बीच दौड़ रही थी, तभी जनकपुर गांव के पास थर्ड एसी की एक बोगी से अचानक तेज लपटे निकलने लगीं। साथ ही धुएं का गुबार भी उठने लगा। यह देखकर उसी कोच के एक यात्री ने चेन पुलिंग कर ट्रेन को रोक दिया। इसके बाद ट्रेन की बोगी से उठती आग की लपटों को देखकर जुटे स्थानीय ग्रामीण तुरंत आग बुझाने के लिए दौड़ पड़े। इधर सूचना पर दलसिंहसराय से अग्निशमन दस्ता की टीम और रेल पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।
बाद में जिस कोच में आग लगी थी, उसे ट्रेन से अलग कर दिया गया। इसके बाद इंजन को पीछे से जोड़कर कोच में बिजली की आपूर्ति को बहाल कर दिया गया। तब जाकर यात्रियों को भीषण गर्मी से राहत मिली। इधर सूचना पर पहुंचे समस्तीपुर मंडल के डीआरएम ने मौके पर पहुंचकर जांच की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *