डेमू ट्रेन में लगी आग, यात्रियों के बीच मची अफरा-तफरी
मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी में बड़ा हादसा टल गया। में रविवार की अहले सुबह भेलवा स्टेशन के पास एक डेमू ट्रेन के इंजन में अचानक आग लग गई. जिससे ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों के बीच अफरा-तफरी मच गई। यह ट्रेन रक्सौल जंक्शन से नरकटियागंज जा रही थी. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं। घटना की सूचना मिलते ही आरपीएफ और जीआरपी रक्सौल के अधिकारी और जवान मौके पर पहुंचे। काफी मशक्कत के बाद आग में काबू पाया गया। फिलहाल रक्सौल-नरकटियागंज रेल खंड पर ट्रेनों की आवाजाही तत्काल बंद है. बताया जा रहा है कि ट्रेन नंबर 05541 रक्सौल-नरकटियागंज वाया सिकटा रेलखंड के भेलवा स्टेशन के करीब 39 पुल के पास ट्रेन के ईंजन में आग लगी थी.

