फिल्म निर्माता लीना मणिमेकलाई पर एफआईआर दर्ज
मुंबई : फिल्म निर्माता लीना मणिमेकलाई की फिल्म काली का पोस्टर इस समय विवादों में है। जिस तरह से सोशल मीडिया पर फिल्म का पोस्टर सामने आया है उसमे देखा जा सकता है कि मां काली के रूप में अभिनेत्री धूम्रपान कर रही है। इस पोस्ट के सामने आने के बाद इसको लेकर विवाद हो रहा है। अब इस मामले में यूपी पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। यूपी पुलिस ने लखनऊ के हजरतगंज थाने में आपराधिक षड़यंत्र, धार्मिक स्थल पर अपराध जानबूझकर धार्मिक भावना को आहत करना, शांति को भंग करने का केस दर्ज किया है। पुलिस ने फिल्म की डायरेक्टर लीना मनिमेकलाई के खिलाफ हिंदू देवी का अपमान करने का केस दर्ज किया है। यूपी पुलिस के अलावा दिल्ली पुलिस की आईएफएसओ यूनिट ने भी आईपीसी की धारा 153ए और 295 ए के तहत केस दर्जकिया है। दिल्ली पुलिस ने जानकारी दी कि यह केस विवादित पोस्टर को लेकर दर्ज किया गया है।

