त्रिकुट रोपवे हादसा में मृतक के परिजनों को दी गयी पांच लाख रूपए की आर्थिक सहायता
रांचीः त्रिकुट रोप वे हादसा में मृतक के परिजनों को मुख्यमंत्री के निर्देश पर कृषि मंत्री बादल पत्रलेख, पर्यटन मंत्री हाफिजुल हसन के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने आर्थिक मदद के तौर पर पांच लाख रुपये की राशि प्रदान की। मंत्री बादल पत्रलेख ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है. इस दौरान देवघर विधायक नारायण दास, देवघर उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री भी उपस्थित थे.

