आखिरकार पूजा सिंघल के सीए सुमन कुमार ने उगल ही दिया राज
रांची। आखिरकार पूजा सिंघल के सीए सुमन कुमार सिंह ने राज उगल ही दिया है जानकारी के अनुसार उसने आईडी को बताया है कि जब्त राशि पूजा सिंघल के ही हैं। यह राशि पूजा सिंघल के निर्देश पर ही जमा की गई थी। पल्स अस्पताल की जमीन खरीदने के लिए एक प्रसिद्ध बिल्डर को 3 करोड़ नकद दिए. बताते चलें कि सीए सुमन कुमार को ईडी ने और 4 दिन के लिए रिमांड पर लिया है। इन 4 दिनों में और भी राज से पर्दा उठने की संभावना जताई जा रही है। इधर राज्य सरकार ने पूजा सिंघल को सस्पेंड कर दिया है।

