26 जनवरी गणतंत्र दिवस परेड का अंतिम पूर्वाभ्यास संपन्न
खूंटी: 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले ध्वजारोहण, राष्ट्रगान और परेड निरीक्षण कार्यक्रम की अंतिम तैयारियों का अनुमंडल पदाधिकारी दीपेश कुमारी और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी खूँटी श्री वरुण रजक ने संयुक्त रूप से जायजा लिया। इस दौरान मुख्य कार्यक्रम के लिए समाहरणालय स्थित कचहरी मैदान में आयोजित परेड का अंतिम पूर्वाभ्यास संपन्न हुआ।
परेड निरीक्षण के बाद अनुमंडल पदाधिकारी ने झंडोत्तोलन किया और राष्ट्रगान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपस्थित सभी पदाधिकारियों और स्कूली बच्चों ने राष्ट्रगान गाया। अनुमंडल पदाधिकारी और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने परेड में शामिल सभी प्लाटून का उत्साहवर्धन किया और 26 जनवरी को पूरे जोश और उमंग के साथ परेड में भाग लेने के निर्देश दिए।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी 2025 को प्रातः 8 बजे से विभिन्न सरकारी कार्यालयों में ध्वजारोहण और प्रातः 9 बजे से कचहरी मैदान में मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसमें ध्वजारोहण, राष्ट्रगान, परेड, झांकी और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम शामिल होंगे।
इसके अतिरिक्त, 25 जनवरी 2025 को गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर जिला प्रशासन की ओर से शाम 6:00 बजे से बहुउद्देशीय भवन, बिरसा कॉलेज खूंटी में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएंगी।