फिल्म अभिनेता शत्रुध्न सिन्हा ने आसनसोल लोकसभा उपचुनाव के लिए भरा परचा,कहा- इब्तिदा ए इश्क है रोता है क्या आगे आगे देखिए होता है क्या

गणादेश डेस्कः फिल्म अभिनेता शत्रुध्न सिन्हा ने आसनसोल लोकसभा उपचुनाव के लिए सोमवार को परचा भरा। वे टीएमसी के प्रत्याशी हैं। शत्रुघ्न सिन्हा की धमाकेदार इंट्री पर मंत्री मलय घटक ने कहा कि इस बार आसनसोल लोकसभा सीट तृणमूल कांग्रेस के नाम है। शत्रुघ्न सिन्हा जैसे दमदार प्रत्याशी को जीतने से कोई नहीं रोक सकता। भाजपा लाख चाह ले इस बार सीट उसके हाथ से फिसल गई है।
स्थानीय रविंद्र भवन से सैकड़ों की संख्या में समर्थकों के साथ शत्रुघ्न सिन्हा डीएम आफिस नामांकन के लिए निकले। भीड़ इतनी थी कि डीएम आफिस के आसपास पांव रखने तक की जगह नहीं थी। हालांकि नामांकन के लिए शत्रुघ्न सिन्हा के साथ मंत्री मलय घटक, सांसद कल्याण बनर्जी, बराबनी के विधायक सह मेयर बिधान उपाध्याय मौजूद थे। नामांकन कक्ष में प्रत्याशी के साथ दो लोगों को ही जाने की अनुमति थी इस कारण मंत्री मलय घटक बाहर ही रहे। लेकिन डीएम आफिस का चारो कोना खचाखच भरा था। नामांकन के बाद पत्रकारों से भी शत्रुघ्न सिन्हा ने बात की कहा कि आसनसोल बंगाल की जनता का प्यार पाकर अभिभूत हूं। मैं यह नहीं कहूंगा कि मैं जीत गया हूं लेकिन मैं यह जरूर कहूंगा कि आसनसोल की जनता ने अपने प्यार से मुझे खरीद लिया है। उन्होंने उम्मीदवार बनाए जाने के लिए ममता बनर्जी को धन्यवाद देते हुए कहा कि आसनसोल की जनता और यहां की समस्याओं को लेकर जो भी आवाज उठानी होगी वह उठाएंगे। वह एक मजबूत विपक्ष के रूप में यहां की जनता की बात रखेंगे। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने देश के विभिन्न राज्यों में अपनी सारी ताकत लगा कर सत्ता हासिल करने का प्रयास किया लेकिन बंगाल में ममता बनर्जी ने जनशक्ति से बीजेपी के मंसूबों पर पानी फेर दिया ममता बनर्जी के इस उपलब्धि की चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है।
सिन्हा ने कहा कि बीजेपी का सारा खेल खेला होबे के नारे और व्हीलचेयर पर बैठकर बिगाड़ दिया। मुझे भी गर्व है कि मैं ऐसी पार्टी का हिस्सा बना हूं उन्होंने कहा कि मैं यहां के नेता मलय घटक सांसद कल्याण बनर्जी आदि से आसनसोल के विभिन्न मुद्दों के बारे में जानकारी ले रहा हूं सारी जानकारी लेकर उसके बाद उस पर कार्य करूंगा। उन्होंने एक शायर की दो पंक्तियां भी कहे इब्तिदा ए इश्क है रोता है क्या आगे आगे देखिए होता है क्या।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *