डोम्बारी बुरू शहादत दिवस की स्मृति में उपवास कार्यक्रम का आयोजन

खूंटी: आदिवासी एकता, सम्प्रभुता एवं समरसता को तहस नहस कर आदिवासियों के अस्तित्व, अस्मिता, पहचान, संस्कृति, परम्परा तथा संवैधानिक प्रावधानों सहित कानूनी अधिकार को समाप्त करने के षडयंत्र के खिलाफ झारखण्ड उलगुलान संघ, केन्द्रीय समिति के तत्वावधान में डोम्बारी बुरू (सईल रकब) शहादत दिवस की स्मृति में एक दिवसीय उपवास कार्यक्रम वीर शहीद बिरसा मुंडा की प्रतिमा के समक्ष बिरसा पार्क, खूँटी में आयोजित किया गया है।
यह जानकारी झारखण्ड उलगुलान संघ के संयोजक अलेस्टेयर बोदरा ने प्रेस बयान जारी करते हुए कहा।
उन्होंने आगे बताया कि आदिवासी समाज को धर्म के नाम पर बांटने की कोशिश कभी सफल नहीं होगी, आदिवासी समुदाय अपने संवैधानिक प्रावधानों तथा कानूनी अधिकार के प्रति पूरी तरह सजग है। सरना कोड के मामले में भाजपा नीत केन्द्र सरकार के उदासीन रवैये पर आदिवासी समाज बहुत गंभीर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *