29 और 30 जनवरी को होटल कैपिटल हिल में फैशन पॉइंट का विवाह स्पेशल ट्रंक शो
रांची : फैशन पॉइंट के द्वारा 29 और 30 जनवरी को होटल कैपिटल हिल में दो दिवसीय विवाह स्पेशल, ट्रंक शो का आयोजन किया जा रहा है. इस दो दिवसीय एग्जीबिशन का उद्घाटन राज्यसभा सांसद डॉ महुआ मांझी करेंगी. फैशन पॉइंट की डायरेक्टर रीना अग्रवाल ने बताया यहां आपको परंपरा और लक्ज़री का संगम देखने को मिलेगा. जो फैशन और ग्लैमर से भरा होगा. उन्होंने बताया कि मशहूर फिल्म डायरेक्टर करण जौहर की तैयारी कलेक्शन खास आपके लिए लेकर आ रहे हैं.तयानी ज्वेलरी ब्रांड के हल्के और ग्लैमरस ज्वेलरी, जो हर अवसर के लिए एकदम परफेक्ट हैं, आपके लिए खास कर यहां उपलब्ध होंगे. वहीं यहां खासकर दुल्हनों के लिए परंपरा और खूबसूरती का अनोखा मेल, बनारसी प्रीमियम साड़ियाँ उपलब्ध होंगी. साथ हीं एथनिक और इंडो-वेस्टर्न फेस्टिव कलेक्शन, हैंड क्राफ्टेड साड़ियाँ देखने को मिलेंगे जिन्हें प्रसिद्ध डिज़ाइनर अभिषेक रे ने तैयार किया है. वहीं यहां डॉली जैन की डिजाइनर साड़ियाँ, ड्रेपिंग कलेक्शन आपको सेलेब्रिटी लुक देगा. यहां आपको हर तरह के सेलेब्रिटी डिज़ाइंस उपलब्ध कराए जा रहे हैं. खास अवसरों पर इन डिज़ाइनर कलेक्शन पहनकर आप सेलेब्रिटी जैसा महसूस करेंगे. शो की खास बात यह है कि यहां आप स्टाइलिंग एक्सपर्ट्स से मिल सकतें हैं.उनसे ड्रेपिंग, स्टाइलिंग और एक्सेसराइज़िंग पर व्यक्तिगत सलाह भी लेने की सुविधा भी मिलेगी. श्रीमती रीना अग्रवाल ने बताया यह सिर्फ एक एग्जीबिशन हीं नहीं है, बल्कि कला, परंपरा और आधुनिकता का उत्सव है. हमें गर्व है कि हम आपके लिए लक्ज़री और खूबसूरती का ऐसा संगम लेकर आए हैं, जिससे आपके खास दिन और भी यादगार बन सकें. फैशन पॉइंट एग्जीबिशन में आकर खास ऑफर्स और विशेष छूट का आनंद ले.

