फैशन पॉइंट का दो दिवसीय द वेडिंग एडिट” और समर फेस्टिव कलेक्शन 22-23 मार्च को
रांची: 22-23 मार्च को होटल कैपिटल हिल में
फैशन पॉइंट के द्वारा दो दिवसीय विवाह वाइब्स – द वेडिंग एडिट” और समर फेस्टिव कलेक्शन का आयोजन किया जाएगा। जहां देशभर के लैक्मे फैशन वीक डिज़ाइनर्स और टॉप ब्रांड्स वेडिंग और समर फैशन के लेटेस्ट ट्रेंड्स पेश करेंगे। आयोजक रीना अग्रवाल ने बताया कि इस प्रदर्शनी की मुख्य विशेषताओं की बात की जाए तो इसमें प्रसिद्ध डिज़ाइनर्स
अभि सिंह, टीनी कोमल सहित कई प्रसिद्ध डिज़ाइनर्स रहेंगे।वेडिंग, ब्राइडल, इंडो-वेस्टर्न और समर फेस्टिव कलेक्शन। चिकनकारी,आजरख,माहेश्वरी सिल्क जैसे समर फ्रेंडली एथनिक वियर। मदर ऑफ पर्ल्स होम डेकोर, एक्सक्लूसिव ज्वेलरी और होम लिनेन रेंज।लड्डू गोपाल डिज़ाइनर ड्रेस और ट्रेंडी पार्टी वियर।विशेष आकर्षण – सेलेब्रिटी साड़ी कलेक्शन बाय,ग्लैम स्टूडियो, डॉली जैन की आइकॉनिक साड़ी ड्रेपिंग सहित कई आकर्षक चीजों को प्रस्तुत किया जाएगा। इसमें भारत के कोने-कोने से बेहतरीन शैलियों का चयन करता है, जिसे मास्टर कारीगरों द्वारा निर्मित और एक्सपर्ट फैशन डिज़ाइनर्स द्वारा परखा जाता है। यहाँ गुणवत्ता प्राथमिकता है, न कि मात्रा—यही इसे आम फैशन से अलग बनाता है। खास कलेक्शन: हैंडवर्क कांथा स्टिच, अजरक सिल्क, पठानी सिल्क, कतान सिल्क और बंधनी साड़ियां—हर साड़ी के साथ परफेक्ट फिटिंग ब्लाउज।अजरक सूट पीस, ट्रेंडी को-ऑर्ड सेट्स और स्टाइलिश पलाज़ो—कुछ नया, कुछ अनोखा, जो आपको कहीं और नहीं मिलेगा।

