नेशनल हाई स्कूल प्रोजेक्ट 1 नंबर (केदला) में कक्षा 10वीं के विद्यार्थियों को दी गई विदाई
वेस्ट बोकारो (घाटो)। नेशनल स्कूल प्रोजेक्ट 1 नंबर(केदला) में शनिवार को कक्षा 10वीं के विद्यार्थियों का विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि इचाकडीह पंचायत मुखिया प्रतिनिधि देवनंदन रजवार एवं विशिष्ठ अतिथि इचाकडीह पंचायत सरपंच गौरी शंकर रजवार उपस्थित हुए। वहीं, विदाई समारोह कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने विधार्थियों को बताया कि आगमन और विदाई प्रकृति का नियम है। हम उसी का अनुकरण करते हैं। आगे कहा कि किसी भी सफलता का कोई शॉर्टकट फार्मूला नहीं है। हमेशा लगन मेहनत और ईमानदारी से ही हम अपने मुकाम को पा सकते हैं। साथ ही उन्होंने आगामी मैट्रिक परीक्षा के लिए विधार्थियों को शुभकामना भी दी। वहीं दूसरी ओर विशिष्ठ अतिथि ने कहा कि कड़ी मेहनत से ही ऊंचाईयों पर पहुंचा जा सकता है। एक आदर्श देश के निर्माण में युवाओं की अहम भूमिका रहती है। आज के युवा ही कल का भविष्य है। उन्होंने आगे कहा कि बच्चों को पढ़ाई के साथ खेल कूद व अन्य सामाजिक गतिविधियों में भी भाग लेना चाहिए। उन्होंने बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस दौरान जहां एक तरफ विद्यार्थियों के चेहरे पर खुशी देखी जा रही थी वहीं दूसरी तरफ विदाई का दर्द भी दिख रहा था। इस मौके पर स्कूल प्रधानाध्यापक दिनेश मेहता, शिक्षकगण रामेश्वररॉय,तेजनारायान,अरुण,नवल,बिनोद,हलधर,रविन्द्र,विक्की,अशोक,मुखर्जी ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। अंत में सभी छात्र-छात्राओं ने शिक्षक-शिक्षिकाओं के पैर छूकर आर्शीवाद लिए।