रांची पहुंचे खिलाड़ियों की एक झलक पाने के लिए बेताब दिखे प्रशंसक
रांची : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में 9 अक्टूबर को होने वाले दूसरे वन डे क्रिकेट मैच को लेकर शहरवासियों का रोमांच बढ़ता ही जा रहा है। दूसरे वन डे मैच को लेकर दोनों देशों की टीम के सदस्य शुक्रवार को रांची पहुंचे। रांची पहुंचने पर क्रिकेट प्रेमियों और खेल प्रशंसकों ने सभी खिलाड़ियों का जोरदार तरीके से स्वागत किया।
भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम के खिलाड़ी और क्रू मेंबर दोपहर बाद रांची स्थित बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचे। एयरपोर्ट पर खिलाड़ियों की एक झलक पाने को लेकर खेल प्रेमी काफी बेताब नजर आये। सभी खिलाड़ी अपने हाथ में एक-एक छोटा सा बैग लिये एयरपोर्ट से बाहर निकले और बाहर में लगी लग्जरी बस में जाकर बैठ गये। दोनों टीम के सदस्यों के लिए अलग-अलग लग्जरी बस की व्यवस्था की गयी थी। एयरपोर्ट से सभी खिलाड़ी सीधे होटल रेडिसन ब्लू पहुंचे, जहां तीन दिनों तक उनके रहने की व्यवस्था की गई है।
होटल के बाहर भी प्रशंसकों की उमड़ी भीड़
भारत-दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ियों के होटल रेडिसन ब्लू में ठहरने की सूचना मिल जाने पर बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रशंसकों की भीड़ होटल के बाहर भी एकत्रित हो गई। खिलाड़ियों ने हाथ हिलाकर प्रशंसकों का अभिवादन किया।
रांची पहुंचे भारत और दक्षिण अफ्रीका टीम के खिलाड़ियों के लिए होटल रेडिसन ब्लू में बीसीसीआई और जेएससीए की ओर से विशेष इंतजाम किये गए है। खिलाड़ी और दूसरे क्रू मेम्बर्स के लिए होटल में 115 कमरे बुक है। होटल प्रबंधन की ओर से भी खिलाड़ियों के खान-पान की विशेष व्यवस्था की गयी है।