खूंटी सदर अस्पताल के औचक निरीक्षण के दौरान अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने के सम्बंध में मांगा गया स्पष्टीकरण
खूंटी : अनुमण्डल पदाधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता एवं कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत ने शनिवार को सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में दिनांक 26 को पूर्वाह्न 10.30 बजे तक सदर अस्पताल, खूंटी के जेनेरल ओ०पी०डी, ऑर्थोपेडिक ओ०पी०डी एवं ऑपथलमिक ओ०पी०डी में चिकित्सक एवं सम्बन्धित स्वास्थ्य कर्मी अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित पाये गए। *इस सम्बंध में उपायुक्त द्वारा आदेश जारी कर सम्बन्धित चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मियों से स्पष्टीकरण मांगा गया एवं स्पष्टीकरण संतोषजनक पाये जाने त सम्बन्धित चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मी का वेतन स्थगित करने के निर्देश दिए गए हैं।
इनमें डॉ० आलोक कुमार, ऑपथलमिक ओ०पी०डी०, डॉ० अरूण कुमार, रेडियोलॉजिस्ट, डॉ० फहराना हासिम, अल्ट्रासाउण्ड, सुश्री अल्का कुमारी, ए०एन०एम०, सुश्री ईलारानी कुजूर, ए०एन०एम०, श्री राहुल मुण्डा, ड्रेसर, श्री विजय सिंह मुण्डा, ड्रेसर एवं श्री खगेश्वर सिंह मुण्डा, ड्रेसर हैं।
उपायुक्त के निर्देशानुसार सदर अस्पताल, खूंटी का औचक निरीक्षण कर वहां चिकित्सीय सुविधाओं को सुदृढ़ एवं बेहतर करने का कार्य किया जा रहा है। ताकि मरीजों को चिकित्सीय उपचार हेतु उचित सुविधा मुहैया कराया जाय। इसी के निमित्त आज भूमि सुधार उप समाहर्ता ने सदर अस्पताल, खूंटी का निरीक्षण कर स्वास्थ्य सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया। औचक निरीक्षण के क्रम में अस्पताल में उपस्थित चिकित्सकों की उपस्थिति की जानकारी ली गयी साथ ही अनुपस्थित पाय जाने वाले चिकित्सकों व कर्मियों को स्पष्टीकरण कर उनके वेतन को रोकने का निर्देश उपायुक्त द्वारा दिया गया है। इसके अलावा उन्होंने अस्पताल में कार्य कर रहे चिकित्सकों/स्वास्थ्य कर्मियों/सफाई कर्मियों की स्तिथि की जानकारी ली गयी है। उन्होंने कड़े शब्दों में कहा कि चिकित्सकों की अनुपस्थिति बर्दास्त नहीं की जाएगी, निरीक्षण के क्रम में अनुपस्थित पाय जाने वाले चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों पर विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।

