आंगनबाड़ी केंद्रों में मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करें, संचालन समय पर हो: उपायुक्त

खूंटी: जिले में समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं एवं कार्यों के प्रभावी क्रियान्वयन को सुनिश्चित करने हेतु उपायुक्त लोकेश मिश्रा की अध्यक्षता में सभागार में बैठक हुई। बैठक में आंगनबाड़ी केंद्रों की संख्या, संचालन, भवनों की स्थिति, सेविका एवं सहायिका के रिक्त पदों एवं उनकी चयन प्रक्रिया, पूरक पोषाहार कार्यक्रम, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, एमटीसी केंद्र का संचालन, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, पोषण ट्रैकर, VHSND सेशन, बाल संरक्षण समेत अन्य की समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने निर्देश दिया कि नियमानुसार रिक्त पदों पर सेविका एवं सहायिका का चयन किया जाए। जो सेविकाएं एवं सहायिकाएं अपने उत्तरदायित्वों का समुचित निर्वहन नहीं कर रही हैं, उनके विरुद्ध ग्राम सभा के माध्यम से अनुशासनात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
सभी आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन सुरक्षित भवनों में किया जाए एवं वहां मूलभूत सुविधाएं जैसे पेयजल, शौचालय आदि की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित हो। वैसे आंगनबाड़ी केंद्र जहां पेयजल एवं शौचालय की समुचित व्यवस्था नही है, वैसे आंगनबाड़ी केंद्रों पर प्राथमिकता के आधार पर 15 वित्त की राशि का सदुपयोग करते हुए अविलंब उक्त व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन समय पर हो, समय पर आंगनबाड़ी केंद्रों को खोलने का निर्देश उपायुक्त द्वारा दिया गया। आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए हिंदी, अंग्रेजी एवं मुंडारी भाषा में बांटी गई किताबों के भी सदुपयोग करते हुए बच्चों को पोषाहार के साथ साथ शिक्षा भी प्रदान करना सुनिश्चित करने को कहा गया।
पूरक पोषाहार कार्यक्रम के तहत पोषाहार वितरण की भी जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए गए। सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के तहत विद्यालयों से फॉर्म कलेक्शन करने का निर्देश दिया गया, जिससे पात्र लाभुकों को उक्त योजना से जोड़ा जा सके। एमटीसी केंद्रों में बच्चों के भर्ती संबंधित जानकारी लिया गया एवं शत प्रतिशत बेड ऑक्यूपेंसी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। वहीं एमटीसी रनिया केंद्र के संचालन को जल्द प्रारंभ करने का निर्देश दिया गया। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत प्राप्त लक्ष्य के अनुरूप शत प्रतिशत पात्र लाभुकों को इस योजना का लाभ देने का निर्देश दिया गया।
VHSND सेशन किस प्रकार से आयोजित हो रही है, लोगों की सहभागिता क्या है समेत अन्य पर जानकारी लेते हुए उपायुक्त ने प्रभावी रूप से VHSND सेशन आयोजित करने का निर्देश दिया गया। उपायुक्त ने कहा कि संस्थागत प्रसव को बढ़ाने के लिए VHSND सेशन का अच्छे से आयोजित होना काफी जरूरी है। इसलिए सभी संबंधित अधिकारी VHSND सेशन का निरीक्षण एवं प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित कराए।
बैठक में बाल संरक्षण पदाधिकारी संग बाल संरक्षण को लेकर किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली गई। उपायुक्त ने कहा कि इट भट्टा, होटल, रेस्टुरेंट समेत अन्य स्थानों पर छापेमारी करे, जिससे खूँटी जिला को पूर्ण रूप से बाल मजदूरी जैसे घटनाओं से मुक्त रखा जा सके। वहीं हर माह कार्यशाला का आयोजन करने एवं विद्यालयों में भी जागरूकता अभियान चलाकार बाल सुरक्षा पर विस्तार से जानकारी देने का निर्देश दिया गया।
उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता एवं संवेदनशीलता बनी रहे ताकि लाभार्थियों को समय पर उचित सुविधाएं प्राप्त हो सकें। बैठक में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सीडीपीओ, महिला पर्यवेक्षक समेत अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *