श्रीनगर में इलेक्ट्रिक ब्लोअर ने पूरे परिवार की ले ली जान, CM उमर अब्दुल्ला ने घटना पर जताया शोक
दिल्ली: श्रीनगर के पांडेरेथान इलाके में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की दम घुटने से दर्दनाक मौत हुई है। श्रीनगर के बाहरी इलाके पांडेरेथान इलाके के शेख मोहल्ले में एक दंपति और उनके तीन बच्चे किराए के मकान में रहते थे। रविवार सुबह से घर से कोई हलचल नहीं होने पर पड़ोसियों ने पुलिस अधिकारियों को सूचित किया। इस घटना पर सीएम उमर अबदुल्ला ने शोक जताया है।_