एक भारत, श्रेष्ठ भारत” स्नेह मिलन कार्यक्रम का आयोजन
रांची: मारवाड़ी भवन में शनिवार को बिहार दिवस के अवसर पर “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” स्नेह मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन की अध्यक्षता भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री बाबूलाल मरांडी ने की, जबकि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. राज भूषण चौधरी निषाद जी रहे।
इस अवसर पर कार्यक्रम के निमित्त भाजपा बिहार से आए अभिषेक , प्रदेश उपाध्यक्ष बालमुकुंद सहाय, विधायक सी.पी. सिंह, मंत्री श्री गणेश मिश्रा, वरुण साहू, रमेश सिंह, सतेंद्र सिंह, विनय सिंह समेत कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में बिहार की सांस्कृतिक विरासत, उसकी विकास यात्रा और राष्ट्रीय एकता पर वक्ताओं ने संबोधित किया तत्पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ।

