आठ दिवसीय झारखंड मलखंब प्रशिक्षण शिविर का समापन
रांची : झारखंड राज्य खेल प्राधिकरण (पर्यटन, खेलकूद, एवं युवा कार्य विभाग, झारखंड सरकार के तत्वावधान में आयोजित आठ दिवसीय झारखंड टीम के प्रशिक्षण शिविर का आयोजन बंगीय सांस्कृतिक परिषद उच्च विद्यालय, सेक्टर-2, धुर्वा, रांची के सभागार में सम्पन्न हुआ। 8 जून से 12 जून तक पंचकूला में आयोजित खेलों इंडिया यूथ राष्ट्रीय मलखंब प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रशिक्षण शिविर में चयनित झारखंड बालक-बालिका टीम की मुख्य प्रशिक्षक अजय झा, प्रशिक्षक विवेक कुमार, प्रशिक्षक संजय कुमार,योग प्रशिक्षक सरिता कुमारी के देखरेख में नये नये कौशल्य से अवगत कराया गया। प्रशिक्षण शिविर समापन समारोह के मुख्य अतिथि बंगीय सांस्कृतिक परिषद उच्च विद्यालय, सेक्टर-2, धुर्वा रांची के विधालय सचिव श्री सजल बनर्जी ने सभी खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दिए।
झारखंड टीम खेलों इंडिया यूथ मलखंब के प्रबंधक कुश कुमार साहू एवं जिला खेल पदाधिकारी कार्यालय रांची के मुकेश कुमार पूरे प्रशिक्षण शिविर के अवधि में निरिक्षण किया।