शांति और भाईचारे के साथ मनाई गई ईद उल फितर
गणादेश ब्यूरो, मुंगेर
मुंगेर में हर्षोल्लास पूर्ण वातावरण में ईद उल फितर मनाया गया। रोजेदारों ने सुबह ईद की नमाज़ अदा की और फिर गले लगकर एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी और वतन की खुशहाली के लिए दुआ मांगी। दानवीर कर्ण राजा मीर कासिम समिति के अध्यक्ष जफर अहमद के आमंत्रण पर पहुंचे मुंगेर विधानसभा के राजद प्रत्याशी रह चुके अविनाश कुमार विद्यार्थी उर्फ मुकेश यादव राजद के राज्य परिषद सदस्य शिशिर कुमार लालू ,मुंगेर जिला के पूर्व राजद अध्यक्ष प्रमोद कुमार यादव, मंटू शर्मा प्रभात कुमार पीयूष, राजद नेता मनीष यादव, संजय पासवान दिनेश यादव ,कौशल किसलय,बिरेश कुमार, मुन्ना यादव ने गले मिलकर ईद की शुभकामनाएं दीं। वही जफर अहमद, अविनाश कुमार विद्यार्थी उर्फ मुकेश यादव ने कहा, कि हमारे मुल्क की संस्कृति गंगा जमुनी है यहां मुहब्बत का राज रहा है और हमेशा रहेगा। नफरतों के लिए यहां न कभी जगह थी और न भविष्य में कभी होगी। कोरोना महामारी के कारण दो साल से मुस्लिम घरों में ही ईद की नमाज अदा कर रहे थे। दो साल बाद अब लोगों ने सामूहिक रूप से एकत्रित होकर ईद की नमाज अदा की है। वहीं दूसरी ओर मुंगेर के विभिन्न जगहों में भी एसपी जेजे रेड्डी, एसडीएम खुशबू गुप्ता, डीएसपी नंद जी प्रसाद सहित पुलिस पदाधिकारियों की उपस्थिति में ईद की पहली नमाज़ भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अदा की गई।