अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस पर कराया गया शैक्षणिक भ्रमण
खूंटी: श्योर सक्सेस कोचिंग सेंटर मुरहू में शुक्रवार को को स्वामी विवेकानंद की जयंती उनके तस्वीर पर माल्यार्पण कर अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर संस्थान के 55 छात्र-छात्राओं को जन शिक्षण संस्थान विकास भारती खूंटी के तत्वाधान में नि:शुल्क आरोग्य भवन बरियातु रोड रांची के कार्यक्रम “जनजातीय युवा कला एवं सांस्कृतिक समागम” मे शैक्षणिक भ्रमण कराया गया। इसके पश्चात छात्र-छात्राओं को झारखंड से सभी जिले से आए हुए विभिन्न रोजगारपरक स्टालों झारक्राफ्ट, बंबू क्राफ्ट, ब्यूटीशियन , के साथ-साथ झारखंड की संस्कृति सहित कई स्टालों का भ्रमण कराया गया ताकि बच्चे इसे देख कर अपने अंदर जागृत कला को निखार सके तथा स्वरोजगार हेतु की खुद से प्रयास करें । अंत में संस्थान के निदेशक सकलदीप भगत ने विद्यार्थियों को अपने संबोधन में स्वामी विवेकानंद की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा की अपने 39 वर्षों के जीवन काल में ही स्वामी विवेकानंद ने भारत को विश्व गुरु बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। स्वामी विवेकानन्द वेदान्त के विख्यात और प्रभावशाली आध्यात्मिक गुरु थे। उन्होंने अमेरिका स्थित शिकागो में सन् 1893 में आयोजित विश्व धर्म महासभा में भारत की ओर से सनातन धर्म का प्रतिनिधित्व किया था। उन्होंने छात्र-छात्राओं से उनके आदर्शों को अपने जीवन में आत्मसात करने की बात कही ।

