शिक्षा मंत्री के भाई बैजनाथ महतो को मिली जमानत
रांचीः झारखंड हाईकोर्ट से संतोष पांडे हत्याकांड मामले में मंत्री जगन्नाथ महतो के भाई बैजनाथ महतो को जमानत मिल गई है। हाईकोर्ट के जस्टिस आर मुखोपाध्याय और जस्टिस राजेश कुमार की अदालत ने उन्हें जमानत की सुविधा प्रदान की है। निचली अदालत ने बैजनाथ महतो सहित अन्य को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। जिसके खिलाफ उनकी ओर से हाईकोर्ट में अपील दाखिल करते हुए जमानत की मांग की गई थी।

