शिक्षा मंत्री बैद्यनाथ राम ने ईसाई प्रार्थना सभा भवन का किया उद्घाटन
लातेहार: सूबे के कैबिनेट मंत्री सह स्थानीय विधायक बैद्यनाथ राम ने गुरुवार को क्षेत्र के कई कार्यक्रमों में भाग लिया। वहीं टोंटो पंचायत अंतर्गत इटके गांव ने विधायक मद से निर्मित ईसाई समुदाय के प्रार्थना सभा भवन का विधिवत फीता काटकर उद्घाटन किया।
वहीं स्थानीय जन प्रतिनिधियों ने मंत्री का जोरदार तरीके से स्वागत किया। फादर सुनील लकड़ा ने उन्हें अंग वस्त्र और बुके देकर स्वागत किया। मौके पर मंत्री ने कहा कि गांव में आजादी के बाद से अब तक ईसाई समुदाय के लोगों का कोई धार्मिक स्थल का विकास का कार्य नहीं हुआ था। पंचायत समिति सदस्य मोहम्मद होजेफा ने प्रार्थना सभा भवन निर्माण सहित कई कार्यो के लिए मुझे अवगत कराया था। इसके बाद मैने तुरंत अपने कोटे से प्रार्थना भवन का निर्माण कार्य प्रारंभ करवाया जो पूर्ण होकर तैयार है। मंत्री ने कहा कि अभी बहुत कुछ करना बाकी है।
मंत्री ने कहा कि हेमंत सोरेन के नेतृत्व में चल रही सरकार ने विकास योजनाओं को धरातल पर उतारने का काम कर रही है। आपकी योजना आपकी सरकार कार्यक्रम में लाभुकों को ऑन द स्पॉट लाभ दिया जा रहा है। इस अवसर पर राजेंद्र गंजू, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष रेगन कुमार, मुखिया शांति देवी सहित कई लोग मौजूद थे।

