राजधानी रांची में ईडी की बड़ी कार्रवाई,जमीन दलाल विपिन सिंह सहित चार ठिकाने पर छापेमारी
रांची: राजधानी रांची के अलग अलग स्थानों में ईडी और आईटी एक साथ छापेमारी कर रही है। यह मामला अवैध रूप से जमीन रजिस्ट्री का है। मोरहाबादी मैदान स्थित अपार्टमेंट में ठिकेदार विपिन सिंह के आवास पर छापेमारी हो रही है। वहीं ठिकेदार सुबह ही अपने परिवार के संग फरार हो गए। ईडी को जमीन रजिस्ट्री में बड़ी संख्या में छेड़छाड़ की शिकायत है। ईडी को इससे जुड़े कई दस्तावेज हाथ लगी है। इसमें कई अधिकारी,कर्मचारी,राजनेता और ठिकेदार शामिल हैं।जमीन घोटाले में अब तक 7 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है वहीं आईएएस छवि रंजन के अलावा कई लोगों से पूछताछ हो रही है. इस पूछताछ की कड़ी को आगे बढ़ाने के लिए ईडी ने अहले सुबह एक बड़ी टीम रेड पर निकली है.यह रेड अशोकनगर, मोरहाबादी, खेलगांव और बूटी मोड़ में चल रही है.