सीएम हेमंत सोरेन के जवाब से ईडी की टीम संतुष्ट,सीएम ने मांगा समय
रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने एक हजार करोड़ के अवैध खनन सहित विभिन्न मुद्दों पर तीन पन्नों में जो ईडी के प्रश्नों का उत्तर दिया था, उसे ईडी ने एक सिरे से खारिज कर दिया है। ईडी के अनुसार वह 1000 करोड़ के रायल्टी चोरी का नहीं, बल्कि 1000 करोड़ के अवैध खनन की जांच कर रही है, जो हेमंत सोरेन के मुख्यमंत्री काल में साहिबगंज के क्षेत्र में हुई है।
ईडी ने मुख्यमंत्री को समन करने से पहले ईडी ने अपना होमवर्क पूरा कर लिया था और पुख्ता दस्तावेज के साथ मुख्यमंत्री के सामने बैठी, ताकि मुख्यमंत्री को सवालों से घेरने में सफल हो सकें। ईडी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ईडी ने दिनभर चली पूछताछ में मुख्यमंत्री से उनकी संपत्ति का हिसाब भी मांगा। सीएम ने इसका जवाब भी दिया।लेकिन उन जवाबों से ईडी की टीम संतुष्ट नहीं हुई। ऐसी संभावना जताई जा रही है की जल्द ही ईडी सीएम से दोबारा पूछताछ कर सकती है।

