सीएम हेमंत सोरेन को ईडी के समन मामले की हाईकोर्ट में हुई सुनवाई,11अक्टूबर को होगी अगली सुनवाई
रांची: जमीन घोटाले मामले में ईडी के द्वारा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को समन देने के खिलाफ हाईकोर्ट में दायर याचिका की शुक्रवार को सुनवाई हुई। सीएम की तरफ से अधिवक्ताओं ने अदालत से समय की मांग की। इसके बाद अदालत ने 11 अक्तूबर का समय निर्धारित किया है।हाइकोर्ट के चीफ जस्टिस संजय कुमार मिश्र और जस्टिस आनंद सेन की बेंच में हेमंत सोरेन की याचिका पर सुनवाई हुई. सीएम की ओर से झारखंड हाईकोर्ट के अधिवक्ता पियूष चित्रेश ने पक्ष रखा।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को प्रवर्तन निदेशालय के द्वारा बार-बार पूछताछ के लिए समन देकर बुलाया जा रहा है। पांचवीं बार भी समन दिया गया था। लेकिन झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इडी को पत्र लिखते हुए कहा है कि उन्होंने उनके समन के खिलाफ हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की है जिस पर सुनवाई हुई।