खदान के लपेटे में ब्यूरोक्रेट्स आईएस पूजा सिंघल के 20 ठिकानों पर ईडी की छापेमारी
रांची। झारखंड में खदान लीज के लपेटे में ब्यूरोक्रेट्स भी आ गए हैं सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है कि झारखंड कैडर की आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल के 20 ठिकानों पर एडी की छापेमारी जारी है या छापेमारी रांची दिल्ली राजस्थान सहित मुंबई के कई ठिकानों में की जा रही है गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि झारखंड सरकार यानी मुख्यमंत्री जी के नाक की बाल पूजा सिंघल जी जिन्होंने मुख्यमंत्री भाई गुरु और दलालों को कौड़ी के भाव खान आवंटित किया आखिर उनके यहां ईडी का छापा 20 जगह पर चल रहा है यह छापा रांची दिल्ली राजस्थान मुंबई में जारी है बताते चलें कि पूजा सिंघल के खिलाफ झारखंड हाईकोर्ट में जनहित याचिका भी दायर की गई है यह जनहित याचिका भूमि सुधार मंच ने दायर की है जिसमें 2 पदों पर रहने की शिकायत की गई है बताते चलें कि पूजा सिंघल के पास उद्योग और खान के साथ जेएसएमडीसी का भी अतिरिक्त प्रभार है

