राजधानी रांची सहित सासाराम और बनारस में भी ईडी रेड, रांची में हरमू स्थित प्रेम प्रकाश के ठिकाने पर किया रेड
रांची। बुधवार को पूजा सिंघल को न्यायिक हिरासत में भेजने के बाद ईडी ने फिर एक बार दबिश बढ़ा दी है। ईडी राजधानी रांची सहित सासाराम और बनारस ने छापेमारी की जा रही है।रांची के हरमू स्थित प्रेम प्रकाश के ठिकाने पर ईडी की रेड चल रही है जानकारी के अनुसार साहिबगंज डीएमओ विभूति कुमार से मिले इनपुट के बाद ईडी ने यह कार्रवाई की है। सूत्रों के अनुसार प्रेम प्रकाश ट्रांसफर पोस्टिंग से लेकर टेंडर मैनेज करने का काम किया करता है। अपराह्न तीन बजे ईडी की टीम अपने दफ्तर से निकली और शहर के हरमू इलाके में छापेमारी के लिए पहुंची. जानकारी के अनुसार प्रेम प्रकाश ईडी की कार्रवाई की आशंका को देखते हुए नेपाल चले गये हैं. प्रेम प्रकाश बॉडीगार्ड भी उपलब्ध कराया गया था। इसके बाद बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने ट्वीट करते हुए कहा है कि प्रेम प्रकाश के यहाँ आख़िर @dir_ed पहुँच गया । प्रेम भइया झारखंड के खेल के शातिर खिलाड़ी हैं,नेता,अधिकारी सब इनके जेब में,अमित भैया के तो सर्वे सर्वा। ट्रांसफ़र पोस्टिंग बिना इनकी मर्ज़ी के नहीं । आगे का इंतज़ार

