निलंबित आइएएस पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा सहित चार लोगों के खिलाफ ईडी ने लिया संज्ञान, समन जारी
रांचीः झारखंड कैडर की निलंबित आइएएस पूजा सिंघल प्रकरण में ईडी और जांच का दायरा बढ़ा रहा है। अब पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा की मुश्किलें बढ़ सकती है। इसके साथ ही सीए सुमन कुमार, जूनियर इंजीनियर रामविनोद सिंह, राजेंद्र जैन, जय किशोर चौधरी और शशि प्रकाश की भी मुश्किलें बढ़ेंगी। इस सभी के खिलाफ दाखिल चार्जशीट पर ईडी की विशेष अदालत संज्ञान ले लिया है.। इन सभी के खिलाफ समन जारी कर दिया गया है। बताते चलें कि ईडी ने लगभग पांच हजार पन्नों की चार्ज शीट दाखिल की है। जिसमें कई अहम सबूत भी हैं। बताते चलें कि मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूजा सिंघल के खिलाफ 11 मई को ईडी ने प्राथमिकी दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के बाद ईडी ने रिमांड पर लेकर 14 दिनों तक उनसे पूछताछ की थी. 25 मई को कोर्ट में पेशी के बाद न्यायिक हिरासत में उन्हें जेल भेजा गया था. ईडी ने पांच मई को पूजा सिंघल के 25 ठिकानों पर छापेमारी की थी. जिसके बाद ईडी ने पूजा सिंघल और सीए सुमन सिंह को गिरफ्तार किया था.