ईडी ने धनबाद के डेको कंपनी के दफ्तर में बढ़ाई दबिश, खंगाले जा रहे कागजात
रांचीः झारखंड में खदान लीज मामले में तपिश बढ़ा दी है। झारखंड कैडर की आइएएस पूजा सिंघल के रांची सहित 20 ठिकानों पर ईडी की रेड चल रही है। वहीं धनसार इंजीनियरिंग कंपनी कार्यालय समेत धनबाद के पांच व्यवसायियों के जफ्तर और आवास पर भी ईडी की रेड जारी है। कागजात खंगाले जा रहे हैं। कंपनी के मालिक हर्ष अग्रवाल सहित अन्य पदाधिकारियों और का मोबाइल जब्त कर लिया गया है। जानकारी के अनुसार सेल के टासरा प्रोजेक्ट में भी छापेमारी की है। एटी देवप्रभा कंपनी के मालिक एलबी सिंह , संजय उद्योग एवं ट्रांसपोर्टर के कार्यालय एवं मालिक संजय सिंह के आवास सहित उनके कई ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। ईडी से यह दबिश आय से अधिक संपत्ति और खगान लीज मामले को लेकर की है।

