पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद को ईडी ने18 मार्च को पूछताछ के लिए बुलाया
रांची: पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के बाद अब उनके प्रेस सलाहकार रहे अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू, हटिया डीएसपी पीके मिश्रा और प्रीति कुमार को ईडी ने समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया है। ईडी ने पिंटू को 18 मार्च, डीएसपी पीके मिश्रा को 19 मार्च और प्रीति कुमार को 20 मार्च को ईडी के एयरपोर्ट रोड स्थित जोनल ऑफिस में उपस्थित होने को कहा है. इससे पहले भी ईडी ने इन तीनों लोगों से अलग अलग मामले में पूछताछ कर चुकी है.

