शराब के नशे में धुत व्यक्ति ने पत्नी की पीट-पीट कर हत्या कर दी
मधेपुराः बिहार के मधेपुरा में शराब के नशे में धुत्त एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की लाठी से पीट-पीट कर हत्या कर दी। घटना मधेपुरा के मुरलीनग पंचायत का है। जानकारी के अनुसार संजय मल्लिक का पत्नी रेणु के साथ विवाद हो गया था। इस विवाद के कारण संजय ने पत्नी की पीट-पीट कर हत्या कर दी। इसके बाद वह फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। है। संजय की बेटी ने बताया कि उनके पिता हमेशा शराब पीकर मां के साथ मारपीट करते थे। वे शराब पीने के मामले में जेल भी जा चुके हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस की आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

